विदेश आवागमन के इच्छुक यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Airport (RGIA) ने इस बात की जानकारी दी है कि विदेश के लिए करीब 10 अतिरिक्त डायरेक्ट विमानों के संचालन की सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी। अभी फिलहाल इस एयरपोर्ट से करीब 22 अंतर्राष्ट्रीय स्थान के लिए विमान की सेवा दी जाती है।
किन स्थानों के लिए शुरू की जाएगी फ्लाइट की सेवा?
RGIA के अधिकारियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद से Hong Kong, Hanoi, Addis Ababa, और Amsterdam के लिए डायरेक्ट विमानों की सेवा अगली 6 महीने में शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा Paris, Australia, Kathmandu, Krabi, Jakarta, और Denpasar के लिए फ्लाइट्स का संचालन अगले 12 से लेकर 18 महीने के बीच किया जाएगा।
कहा गया है कि हजारों ऐसे छात्र जो अभी फिलहाल फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहे हैं। भारत से यहां पर यात्रा करने में करीब 14 घंटे का समय लग जाता है। लेकिन अगर भारत से डायरेक्ट विमान की सेवा शुरू हो जाएगी तो यात्रियों को इतने लंबे समय तक परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।