गलत पानी का बिल आने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस संबंध में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के द्वारा एक बयान जारी किया गया है। शनिवार को उन्होंने वादा किया है कि जिन लोगों का पानी कभी गलत आया है उनसे पैसे नहीं वसूले जाएंगे।
निवासियों को मिलेगी राहत
इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि निवासियों को पानी के गलत भी के कारण परेशानी हो रही है जिसे इलेक्शन के बाद माफ कर दिया जाएग। उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि पहले करीम 12 लाख से भी अधिक लोगों का पानी का बिल जीरो आता था लेकिन उनके बाद यह बिल हजारों और लाखों में भी आने लगा।
उन्होंने कहा ऐसे लोग जिन्हें लगता है कि उनके पानी का बिल गलत है उन्हें मदद की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों पार्टी मिलकर आम आदमी पार्टी को हराना चाहती हैं।