State Bank of India (SBI) ने ग्राहकों के लिए दो नए deposit schemes लॉन्च किए हैं। एसबीआई के द्वारा प्लीज रिलीज के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है। ग्राहक इस आसानी से इसमें अपनी मेहनत की कमाई जमा कर सकेंगे और लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
कौन से deposit schemes किए गए हैं लॉन्च?
- Har Ghar Lakhpati,
- SBI Patrons
‘Har Ghar Lakhpati’ एक तरह का प्री कैलकुलेटेड रिकरिंग डिपॉजिट है जिसमे 1 लाख रुपए या इसके मल्टीपल में रकम जमा किया जा सकेगा। छोटे बच्चों के लिए भी इसमें निवेश किया जा सकेगा। यानी कि कम समय से ही इसमें निवेश का मौका मिल रहा है।
वहीं ‘SBI Patrons,’ की बात करें तो यह चुनिंदा सीनियर सिटीजन के लिए है। यह एक तरह से specialized fixed deposit scheme जिसका लाभ 80 या उससे अधिक उम्र के लोगों को मिलेगा। इसमें ग्राहकों को सीनियर कस्टमर बेहतर निवेश के विकल्प मिल सकेंगे।
इसके अलावा SBI We-care deposit scheme में ग्राहक 5 साल से लेकर 10 साल तक के कम टेन्योर पर निवेश करना होता है। इसमें 7.50% का ब्याज दर मिलता है। वहीं SBI 444 days FD scheme में ग्राहकों को 7.75% ब्याज दर मिलता है।