दिल्ली से वाराणसी आ रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली है जिसके बाद विमान को आधे रास्ते से वापस लौटा लिया गया है। यह घटना शुक्रवार की है जब स्पाइसजेट की विमान यात्रियों को लेकर दिल्ली से वाराणसी जा रही थी।
दिल्ली से वाराणसी जा रही थी स्पाइसजेट की Flight
बताते चलें कि इस मामले में जानकारी दी गई है कि फ्लाइट ने दिल्ली से अपने निर्धारित समय 7:55 बजे ही प्रस्थान किया था। फ्लाइट रात्रि 9:30 बजे वाराणसी पहुंच चुका था तभी अचानक पायलट ने विमान में कुछ तकनीकी खराबी को देखा जिसके बाद तुरंत विमान को डाइवर्ट कर दिया गया। इसके बाद तुरंत विमान को डाइवर्ट करने का फैसला लिया गया।
दिल्ली वापस पहुंचने के बाद विमान को एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा लिया गया है। यह पहली घटना नहीं है जब तकनीकी खराबी के कारण विमान को रिटर्न करा दिया गया है। पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं समाने आई हैं जिसके बाद सुरक्षा के लिए विमानों को डायवर्ट किया जाता है।