दुबई में आधिकारिक तौर पर पार्सल से मेडिसिन की डिलीवरी की शुरुवात कर दी गई है। Dubai Civil Aviation Authority (DCAA) के द्वारा इस संबंध के पहला लाइसेंस Keeta Drone को दे दिया है। यह Dubai Silicon Oasis (DS) में प्रोडक्ट डिलीवर कर सकेंगे। इसके लिए 6 ड्रोन को इनिशियल स्टेज पर कार्य की अनुमति दी गई है।
ड्रोन ट्रांसपोर्टेशन का नया दौर शुरू हुआ
इसकी शुरुवात के साथ ही ड्रोन ट्रांसपोर्टेशन का नया दौर शुरू हो गया है। दुबई और अबू धाबी के द्वारा इस नए मोड ऑफ ट्रांसपोर्टेशन पर काम किया जा रहा है। नई तकनीक की मदद से ट्रैफिक कंजेशन को कम करने पर भी काम किया जा रहा है। DSO में इसके लिए चार ऑपरेशनल रूट की भी जानकारी दी गई है जैसे कि Rochester Institute of Technology (RIT-Dubai) और Dubai Digital Park.
Keeta Drone के द्वारा Fakeeh University Hospital, Americana, और Rochester Institute of Technology के साथ मिलकर फूड, मेडिसीन आदि के फास्ट डिलीवरी क्षेत्र में भी काम किया जा रहा है।
https://x.com/DXBMediaOffice/status/1869036737692909600?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1869036737692909600%7Ctwgr%5E01891deb2514a603a3dc63f286121434b9d97d52%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.gulf-insider.com%2Fdubai-launches-first-of-its-kind-drone-delivery-services%2F