दुबई से उड़े बॉस्टन के लिए एक फ्लाइट जोकि अमीरात एयरलाइंस के द्वारा चलाया जा रहा था और फ्लाइट संख्या ek237 थी उस पर शनिवार के दिन एक ghटना का खुलासा हो गया है.

एक व्यक्ति की फ्लाइट में मौवत हो गई है, और किसको केबिन क्री और एडमिनिस्ट्रेशन के लोगों ने कंफर्म किया है, उन लोगों ने बताया कि वह पहले बेहोश हुए और उसके बाद चल बसे.
चिकित्सक से संपर्क करने के बाद यह कंफर्म किया गया किया 59 वर्ष का व्यक्ति अब जीवित नहीं है जिसके बाद अमीरात एयरलाइंस में परिवार को शोक संदेश भेजा.

लेकिन मामला यहां पर अटक गया है कि 59 वर्ष का व्यक्ति पहले भारत आया था भारत के चेन्नई से इसने अमेरिका जाने के लिए फ्लाइट पकड़ा और वह हर तरीके से स्वस्थ था और अमेरिका जाने के दरमियान ही बीच दुबई एयरपोर्ट पर उत्तरा और उसके बाद वाक्य अमेरिका के लिए उड़ रहा था तभी उसके साथ ऐसी घटना घट गई है.

इस संदर्भ को लेते हुए कोरोनावायरस का जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं और विमान में शामिल सारे यात्रियों को कोरोनावायरस जांच के लिए एयरपोर्ट पर रोका गया. जांच की पूरी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है लेकिन इस पर कोई व्याख्यान संयुक्त अरब अमीरात या अमेरिका के तरफ से पूर्ण रुप से नहीं आया है.
GulfHindi.com
प्रवासी कामगारो के लिए बदला सऊदी का नियम. Overtime के लिए अब डेढ़ गुना मिलेगा सैलेरी.
सऊदी अरब में काम करने वाले लाखों भारतीय मजदूरों के लिए एक बहुत बड़ी राहत की खबर आई है। सऊदी सरकार ने घरों में काम करने वाले...
Read moreDetails





