दुबई में यात्रियों के आवागमन सुविधा को आसान बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया जा रहा है और उन्हें महत्व संविधान प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। अभी हाल ही में चल रहे Dubai AI Week में कुछ इसी तरह की सुविधा की घोषणा की गई है।

लॉन्च किया गया नया पासपोर्ट कंट्रोल इनीशिएटिव
बताते चलें कि इस Dubai AI Week में General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) – Dubai के द्वारा लेटेस्ट पासपोर्ट कंट्रोल इनीशिएटिव लॉन्च किया गया है। इस पहल की सुविधा टर्मिनल 3 के First और Business Class lounges में यह सुविधाएं दी जाएंगी। इससे यात्रियों के समय की बचत होगी और उन्हें बेहतर सुविधा मिलेगी।
‘Unlimited Smart Travel’ में फेशियल रिकॉग्नाइजेशन और आइडेंटिटी वेरिफिकेशन की सुविधा दी जाएगी । स्मार्ट सिस्टम की मदद से वेरिफिकेशन की प्रक्रिया बेहद आसान हो जाएगी। Smart Tunnel के इस्तेमाल से पासपोर्ट कंट्रोल की सुविधा आसान हो जाएगी। मात्र कुछ सेकंड में ही वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।




