बहरीन में फंसे 28 भारतीयों को वापस देश सुरक्षित लाया जाएगा। भारतीय इतिहास के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि बहरीन में करीब 28 फिशरमैन को गिरफ्तार कर लिया गया था। दूतावास में बताया कि पहले इनकी सजा 6 महीने तक की थी जिसे घटाकर 3 महीने कर दिया गया।
GoI’s Indian Community Welfare Fund के तहत वापस लाया गया भारत
बताते चलें कि Indian Embassy in Bahrain के द्वारा सोशल मीडिया X पर यह बताया गया है कि 28 Indian fishermen को सुरक्षित वापस भारत लाया गया है। पहले इन्हें 6 महीने जेल की सजा सुनाई गई थी जिसे अब घटाकर 3 महीने कर दिया गया जिसके बाद उन्हें GoI’s Indian Community Welfare Fund के तहत वापसी की सारी व्यवस्था करके वापस भेज दिया गया है।
दूतावास के द्वारा कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है। यह कहा गया है कि बहरिनी अधिकारियों के साथ मिलकर सभी को वापस भेजा गया है। यह सभी मच्छलीपालक तमिल नाडू के Tirunelveli district के रहने वाले हैं। Bahrain Coast Guard ने इन्हें 11 सितंबर को गिरफ्तार किया था। दरअसल सभी भारतीय ईरान में काम करते थे लेकिन गलती से अनजाने में बॉर्डर क्रॉस कर बहरीन चले गए थे। जहां गिरफ्तार कर उन्हें जेल में डाल दिया गया।