हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा रेपो रेट में बदलाव के बाद बैंकों के द्वारा फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में भी बदलाव किया गया है। SBI, HDFC Bank, ICICI Bank, Federal Bank, और Yes Bank के द्वारा फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। वहीं स्मॉल फाइनेंस बैंकों के द्वारा भी फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया जा रहा है।

कितना मिल रहा है ब्याज दर?
Unity Small Finance Bank और Utkarsh Small Finance Bank के द्वारा फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। इन बैंकों में फिक्स डिपॉजिट पर 9.10% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। अलग-अलग बैंकों के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में कटौती की जा रही है।
Suryoday Small Finance Bank के द्वारा 5 साल के डिपॉजिट पर 9.10% ब्याज दर और Jana Small Finance Bank के द्वारा 2 से 3 साल के डिपॉजिट पर 8.75% ब्याज दर साथ ही Equitas Small Finance Bank के द्वारा 888 दिन के टेन्योर पर 8.55% ब्याज दर मिल रहा है।
Ujjivan Small Finance बैंक के द्वारा 18 महीने के टेन्योर पर 8.75% ब्याज दर और ESAF और AU Small Finance Banks के द्वारा 444 दिन के टेन्योर पर 8.25% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा North East Small Finance Bank के टेन्योर पर 9% ब्याज दर मिल रहा है।




