विदेश भेजने के नाम पर की गई ठगी
देवरिया के बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी की गई है। अगर आप भी विदेश जाने का सपना देखते हैं तो आपके लिए खबर काफी जरूरी है क्योंकि यह जानना आवश्यक है कि आरोपी किस तरह से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। यह घटना रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के रामपुर हीरामन गांव की है।
बताया गया है कि प्रमोद यादव अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए विदेश कमाने जाना चाहते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात शैलेश सिंह नाम के एक एजेंट से हुई। एजेंट ने उन्हें दुबई में नौकरी दिलाने का वादा किया और इसके लिए₹50000 अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए।
VISIT VISA पर भेज दिया दुबई
इसके बाद वीजा के नाम पर ₹30000 नगद लेकर विजिट वीजा पर पीड़ित को दुबई भेज दिया। जब पीड़ित दुबई पहुंचा तो वहां पर उसके लिए किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की गई थी। पीड़ित ने 18 दिन जैसे तैसे गुजारे। इसके बाद घर वालों ने इंतजाम करके उन्हें वापस भारत बुलाया।
सुरक्षित भारत लौटने के बाद जब उन्होंने अपने पैसे की डिमांड की तो एजेंट ने लड़ाई शुरू कर दी और पैसे देने से इनकार कर दिया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।