ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं
दुबई में अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है एक तय प्रक्रिया की मदद से समस्या का समाधान किया जा सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने के बाद सबसे पहले दुबई पुलिस की वेबसाइट पर ‘Lost Item Certificate’ के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद आपको Emirates ID या passport number, और email address दर्ज कराना होगा।
इसके बाद आपको लॉस्ट आइटम दर्ज कराना होगा। कार डिटेल डालने के बाद जहां ड्राईविंग लाइसेंस खो गया है उस स्थान का डेट, टाईम और लोकेशन डालना होगा। डिटेल भरने के बाद captcha verification भरें और फिर ‘Submit’ button पर क्लिक करें।
फिर करें पेमेंट
इसके बाद फिर Dh50 – Online service fee,Dh20 – Knowledge और innovation fees,
Dh 100 – Smart Police Station (SPS) में लगने वाले अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। SMS और email के जरिए ट्रांजेक्शन डिटेल भेज दिया जाएगा। फिर ईमेल एड्रेस के जरिए आवेदक के सर्टिफिकेट को अप्रूव होने की जानकारी दे दी जाएगी।