17 जून को बंद रहेंगे बैंक
सोमवार 17 जून 2024 को भारत में सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे। यह कहा गया है कि Eid ul-Adha के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। इसलिए ग्राहक cash deposits, withdrawals, cheque clearances से जुड़े अपने काम नहीं करा पाएंगे। 17 जून के अलावा आने वाले दिनों में भी अलग अलग मौके पर बैंक बंद रहेंगे। ग्राहकों को अगर कोई जरूरी काम है तो उसे पहले ही करा लेना चाहिए।
लेकिन इस दौरान ग्राहकों को नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम यूपीआई, सेवाओं सहित बिल पेमेंट की सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यानी कि ग्राहक Google Pay, PhonePe, और Paytm आदि का इस्तेमाल करके रुपए का लेनदेन कर सकता है। नजदीकी बैंक शाखा बंद रहेंगे, यानी कि ग्राहक बैंक में कोई काम नहीं करा पाएंगे।
किस दिन रहेंगे बैंक बंद?
17 जून 2024 : Eid ul-Adha
June 18, 2024 : Eid ul-Adha के मौके पर जम्मू और कश्मीर में इस दिन छुट्टी रहेगी
June 22, 2024 (Saturday): Fourth Saturday
23 और 30 जून : रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।