बहरीन जा रही फ्लाइट में यात्री को किया गया गिरफ्तार
बहरीन जा रही Air India Express flight में एक 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि Kozhikode से बहरीन जा रही फ्लाईट में एक 25 वर्षीय व्यक्ति ने केबिन क्रु मेंबर के साथ बदसलूकी की कोशिश की और एयरक्राफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश की।
Flight की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि विमान की Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport (CSMIA) पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी की पहचान केरल के रहने वाले Abdul Musavir Nadukandee के रूप में हुई थी।
संबंध में यह बताया गया है कि जब भी केबिन क्रू ने आरोपी को सीट पर बैठने की सलाह दी तब उसने इमरजेंसी दरवाजा खोलने की धमकी दी और उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।