कस्टम अधिकारियों ने बरामद किया 6.75 करोड़ रुपए का सोना
शनिवार को Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport पर कस्टम अधिकारियों ने 9.79 kg सोना बरामद किया है जिसकी कीमत 6.75 करोड़ रुपए है और इन आरोपियों के पास 88 लाख के कीमत की विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई है।
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है की शारजाह और मस्कट से मुंबई आए दो आरोपियों को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में बड़े ही शातिर तरीके से रबड़ शीट के अंदर सोने को छिपा रखा था।
कई और आरोपियों की हुई है गिरफ्तारी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि बैंगकॉक जा रहे एक भारतीय नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है जिसके पास 88.6 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया है। आरोपी ने इस रकम को शैंपू बोतल के अंदर छिपा रखा था। एक और मामले में दुबई से यात्रा कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो सैनिटरी पैड में सोने को छिपाकर रखा था।