खाड़ी देशों से भारत के लिए फ्लाइट किराए में बढ़ोतरी
होलीडे सीजन के दौरान खाड़ी देशों से भारत के लिए फ्लाइट किराए में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसी यात्री जो खाड़ी देशों से केरल की यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं उनके लिए टिकट की बढ़ती कीमतें चिंता का विषय है। यात्रियों को इस बात की चिंता सता रही है कि फ्लाइट की बढ़ती कीमतों के कारण उन्हें अपनी यात्रा स्थगित ना करनी पड़े।
कई यात्री संयुक्त अरब अमीरात में समर हॉलीडे के दौरान विजिट वीजा पर यात्रा के लिए गए थे। अब समर हॉलीडे समाप्त होने वाला है इसलिए उन यात्रियों को वापस लौटना होगा।
उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने बढ़ सकती है टिकट की कीमतें
इस बात की उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने टिकट की कीमत बढ़ सकती है क्योंकि भारत वापस लौट रहे यात्रियों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं यूएई के लिए टिकट की कीमतें काफी कम हैं।