लगातार मोबाईल फोन की बढ़ रही चोरी चिंता का विषय है। निवासियों का मार्केट में अब हांथ में फोन लेकर चलना मुश्किल हो गया है। मार्केट में जाने के साथ ही अपने फोन का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। वहीं यह भी जानना आवश्यक है कि अगर किसी व्यक्ति का फोन चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है तो आगे अब क्या करना चाहिए।
फोन चोरी होंगे तो सबसे पहले क्या करना चाहिए?
अगर आप फोन चोरी हो गया है या कहीं गुम हो गया है तो इस बात का पता चलते ही तुरंत इसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में करनी चाहिए। साथ ही इसकी शिकायत CEIR portal (https://www.ceir.gov.in) पर भी दर्ज कराए ताकि डिवाइस को ब्लॉक किया जा सके। ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि फोन चोरी हो जाने के बाद उसका फाइनेंशियल फ्रॉड आईडी में गलत इस्तेमाल किया जा सकता है इसके अलावा आपकी खुद की पर्सनल डिटेल्स की चोरी हो सकती है या उसका गलत इस्तेमाल किया जाता है।
फोन चोरी होने के पहले और बाद में कौन सी सावधानियां हैं जरूरी?
लोगों को अक्सर इस बात की सलाह दी जाती रहती है कि उन्हें अपने फोन में सेंसिटिव एप्लीकेशन की सुरक्षा के लिए ऐप लॉकर का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही अपना UPI PINs और banking credentials किसी के भी साथ शेयर नहीं करना चाहिए। वहीं सोशल मीडिया प्रोफाइल प्राईवेट रखना चाहिए।
अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो अपने फोन को यूपीआई और दूसरे पेमेंट सर्विस से तुरंत संपर्क तोड़ने के लिए अपने बैंक को सूचित करना चाहिए ताकि ऑनलाईन ट्रांजैक्शन पर रोक लग सके। इसके बाद अपने ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर लेना चाहिए। WhatsApp सहित दूसरे ऐप से लॉगआउट करना चाहिए।