Rajiv Gandhi International Airport (RGIA) के द्वारा नए स्थान के लिए फ्लाईट संचालन की घोषणा की गई है। Hyderabad airport के द्वारा यात्रियों की सहूलियत के लिए नए स्थान के लिए विमान के संचालन की शुरुआत की जाएगी। यात्रियों के लिए इसे बेहतर ऑपर्च्युनिटी के तौर पर देखा जा रहा है।
तीन साप्ताहिक विमानों की मिलेगी सेवा
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है कि यात्रियों को तीन साप्ताहिक विमान की सेवा मिलेगी। यह फ्लाइट सेवा सोमवार, गुरुवार और रविवार को दी जाएगी। Airport के द्वारा Hong Kong के लिए फ्लाइट सेवा की शुरुवात की जा रही है। यह सेवाएं Cathay Pacific एयरलाइन के द्वारा दी जाएगी। इस एयरलाइन के द्वारा अभी फिलहाल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में सेवा दी जा रही है।
हैदराबाद एयरपोर्ट से Airbus A330-300 aircraft से यात्रियों के लिए डायरेक्ट विमानों की सेवा दी जाएगी। इसमें यात्रियों के लिए प्रीमियम और इकोनॉमी दोनों ही केबिन मिलेगा। एयरपोर्ट के सीईओ Pradeep Panicker ने कहा है कि यह डायरेक्ट सेवा बिजनेस ट्रैवलर और टूरिस्ट के लिए काफी सहयोगी साबित होगी।