किसी भी देश में यात्रा के लिए यात्री के पास वैध वीजा और पासपोर्ट होना चाहिए। अगर यात्री के पास वैध वीजा और पासपोर्ट नहीं है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है। लखनऊ में करीब पांच ऐसे लोगों की जानकारी मिली है जो अधूरे डॉक्यूमेंट के साथ ही होटल में ठहरे हैं।

आरोपियों के पास नहीं था असली पासपोर्ट
जांच में पता चला है कि पांचों के पास पासपोर्ट की फोटो कॉपी थी लेकिन असली पासपोर्ट उनके पास नहीं था। जांच के बाद होटल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पर्याप्त डॉक्यूमेंट ना होने के बावजूद भी होटल वालों ने उन आरोपियों को शरण दी थी जो कि गलत है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि पांचो ओमानी नागरिक दिनभर होटल से गायब रहते थे और रात में होटल में चले आते थे।
गोमतीनगर स्थित होटल के द्वारा नहीं दी गई है खबर
इस मामले में अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि आरोपी गोमती नगर स्थित होटल में ठहरे हुए हैं और इसकी जानकारी होटल वालों ने पुलिस को नहीं दी है। घटना की जानकारी मिलते ही एलआईयू ने नागरिकों के ठहरे होने की रिपोर्ट एफआरआरओ को भेज दिया है।




