विदेश में नौकरी की तलाश कर रही युवाओं को सावधानी बरतने की जरूरत है। कोई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें उन्हें गुमराह करके पैसे ऐठ लिए जाते हैं और नकली वीजा पासपोर्ट दे दिया जाता है। हाल ही में 37 वर्षीय संजीव कुमार रावत नामक व्यक्ति इसी तरह के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

नकली वीजा रैकेट का भंडाफोड़
दरअसल इस मामले की जानकारी तब मिली थी जब 16 फरवरी को एक 20 वर्षीय युवक पंजाब से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ग्रीस जाने के लिए आया था। जांच पड़ताल के दौरान यह पाया गया कि आरोपी के पास जो ट्रैवल डॉक्यूमेंट बरामद किया गया है वह गलत है और उसका वीजा नकली है। यात्री का कहना है कि वह विदेश जाकर पैसे कमाना चाहता था और जल्द ही अमीर बनना चाहता था।
जब वह विदेश जाने का प्रयास कर रहा था इस दौरान एजेंट से उसकी मुलाकात हुई। एजेंट ने करीब साढ़े 12 लाख रुपए में उसे वीजा प्रदान करने का वादा किया। यात्री इजिप्ट से होकर ग्रीस जाने वाला था लेकिन इसी दौरान एयरपोर्ट पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी एजेंट ने कहा है कि वह लोगों के साथ ठगी करता है।





