Tunwal E-Motors के शेयर ने आज NSE SME पर शानदार डेब्यू किया। Tunwal E-Motors के शेयर की कीमत आज ₹64 पर खुली, जो कि इश्यू प्राइस ₹59 से 8.5% अधिक है।
आईपीओ सब्सक्रिप्शन
सोमवार, 15 जुलाई को, Tunwal E-Motors के IPO सब्सक्रिप्शन की अवधि खुली, जो गुरुवार, 18 जुलाई को बंद हुई। IPO का फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर था और इसकी प्राइस ₹59 थी। निवेशकों को न्यूनतम 2000 शेयर और उसके Multiple में बोली लगाने का मौका मिला। आखिरी दिन पर IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस 12.31 गुना था।
कंपनी की प्रगति
Tunwal E-Motors, EV 2-वहेलर सेक्टर की उभरती कंपनियों में से एक है। कंपनी ने 19 राज्यों में अपनी उपस्थिति को बढ़ाया है, 225 से अधिक डीलर और 23 से अधिक मॉडल (जिसमें सात टू-वहेलर वर्जन शामिल हैं) देशभर में प्रमोट किए हैं। कंपनी ने अपने रेवेन्यू में 346% का CAGR अचीव किया है। पहले, इसके प्रमोटर, झूमरमाल पन्नाराम Tunwal, Tunwal Electronics के नाम से इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण और export कर चुके थे।
फाइनेंशियल्स
वित्तीय वर्ष 2024 में, कंपनी ने ₹10,460.07 लाख की बिक्री, ₹1,783.15 लाख की EBITDA और ₹1,181.17 लाख का PAT जनरेट किया है।
आज अगर बजट में EV को लेकर सरकार कुछ सकारात्मक घोषणा करती है तो इस शेयर में भी इसका असर देखा जा सकता है.