कमर्शियल फ्रॉड के आरोप में दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
सऊदी में कमर्शियल फ्रॉड के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि Riyadh Criminal Court ने एक सऊदी नागरिक और एक सीरियाई नागरिक को ढाई साल जेल की सजा सुनाई है। इन आरोपियों पर SR100000 का जुर्माना भी लगाया गया है।
सऊदी प्रेस एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार Ministry of Commerce ने सऊदी नागरिक को 6 महीने और सीरियाई नागरिक को 2 साल जेल की सजा सुनाई है। यह भी बताया गया है कि कोर्ट ने उनका सारा फंड भी इकट्ठा कर लिया है।
आरोपियों के खिलाफ की गई सख्त कार्यवाही
इन आरोपियों का कमर्शियल रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। नागरिक पर किसी भी तरह के कमर्शियल एक्टिविटी पर 5 साल तक के लिए पाबंदी लगा दी गई है। जेल की सजा और जमाने के भुगतान के बाद प्रवासी को भी डिपोर्ट कर दिया जाएगा। जांच में पता चला कि सऊदी नागरिक ने ही अपने अवैध बिजनेस का जिम्मा प्रवासी को दिया था।