सऊदी में कामगारों की नियुक्ति करने वाली कंपनियों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया गया है। Ministry of Human Resources and Social Development का कहना है कि करीब 80 फीसदी कंपनियां कामगारों की नियुक्ति प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन कर रही हैं।

रिश्तों पर पड़ा है नकारात्मक असर
बताते चलें कि मंत्रालय के द्वारा कामगारों की नियुक्ति के लिए नियमों को लागू किया गया है जिसका पालन सभी रिक्रूटमेंट कंपनियों को करना होगा। सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा अलग-अलग इलाकों में जांच की जाती है ताकि नियमों का उल्लंघन करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।
जांच के दौरान यह पता चला है कि करीब 80 फीसदी कंपनियों के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। यह बताया गया है कि वर्ष 2022 से अभी तक करीब 86 ऑफिस को रिक्रूटमेंट कंपनी में बदला गया है।
कामगारों की नियुक्ति प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी। कंपनियों की इस गलती की वजह से कामगारों को परेशानी हो रही है और दूसरे देशों के साथ रिश्तों में नकारात्मक प्रभाव भी पड़ रहा है।




