सऊदी में तीर्थ यात्रियों को रमजान के दौरान में किसी तरह की परेशानी ना उसके लिए स्पेशल बस सुविधा प्रदान की जा रही है। Madinah Buses Project के द्वारा Prophet’s Mosque और Quba Mosque के बीच सेवाएं दी जा रही हैं।
8 लाख से अधिक यात्रियों को दी गई है सेवा
बताते चलें कि रमजान के पहले 20 दिनों के दौरान 850,000 beneficiaries को यह सुविधा प्रदान की जा रही है। इस प्रोजेक्ट के जरिए तीर्थ यात्रियों के लिए 35 से अधिक ट्रिप प्रदान किया जाता है। रमजान के पहले दिन से ही यह सेवा शुरू कर दी गई है।
यात्रियों को Sports Stadium, Sayyid al-Shuhada, Al-Khalidiya District, Shatha District, King Fahd District, Al-Hadiqa District, और Al-Salam College parking lots, the Al-Aliya Mall आदि स्थानों के लिए यात्रा की सुविधा दी जा रही है। इन सभी रूट पर बसों का लगातार 18 घंटे तक संचालन किया जाता है। इससे तीर्थ यात्रियों को आवागमन में होने वाली समस्याओं में राहत मिल रही है।