हज तीर्थ यात्रियों के लिए नए प्लेटफॉर्म की घोषणा की गई है। आंतरिक मंत्रालय ने Saudi Data and Artificial Intelligence Authority (SDAIA) के साथ मिलकर हज परमिट के लिए एक नया यूनिफाइड प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।
तीर्थ यात्रियों के लिए लॉन्च किया गया Tasreeh Platform।
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि मंत्रालय के द्वारा Tasreeh Platform लॉन्च किया गया है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय तीर्थ यात्रियों के लिए लाइसेंस और परमिट जारी किया जाएगा। ताकि परमिट मिलने के बाद तीर्थ यात्री मक्का और पवित्र स्थलों के प्रवेश कर सकें।
तीर्थ यात्रियों के अलावा हज कार्यों में मदद करने वाले कामगारों और वालंटियर्स और तीर्थ यात्रियों को ट्रांसपोर्ट करने वाले वाहनों को को एंट्री के लिए परमिट मिल सकेगा। यह प्लेटफॉर्म SDAIA के द्वारा बनाया गया है। इसका मुख्य मकसद तीर्थ यात्रियों को राहत पहुंचाना है ताकि वो बिना किसी परेशानी के हज प्रक्रिया को पूरा कर सकें।