दुबई में Roads and Transport Authority (RTA) ने वाहन चालकों के लिए सुरक्षा अभियान की घोषणा की है। अधिकारियों के द्वारा यह जागरूकता अभियान 14 से लेकर 20 अप्रैल तक चलाया जाएगा। यह अभियान GCC Traffic Week 2025 को सपोर्ट करने के लिए शुरू किया गया है।
वाहन चालकों को किया जाएगा जागरूक
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस अभियान को “Driving Without a Phone,” थीम के तहत लॉन्च किया गया है। यूएई में सुरक्षा को बेहतर करने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसकी मदद से सड़क पर होने वाले हादसों को कम किया जा सकेगा। दुबई के ट्रैफिक सेफ्टी स्ट्रेटजी को यह सपोर्ट करता है।
अधिकारियों के द्वारा यह अपील करते हैं कि लोगों को वाहन चलाते समय किसी भी कीमत पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर जरूरी कॉल आता है तो वाहन को साइड में पार्क करके ही फोन रिसीव करें। फोन पर लोगों का ध्यान भटक जाता है और हादसे की संभावना बढ़ जाती है इसलिए सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन जरूरी है।