Hajj यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो बरतें खास सावधानी
सऊदी में नकली हज अभियान के द्वारा लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है ऐसे में अगर आप हज यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो सब खास सावधानी बरतने की जरूरत है। लोगों से इस बात की अपील की गई है कि अगर उन्हें ऐसी किसी कंपनी या ऐसे लोगों के बारे में पता चलता है जो हज के नाम पर ठगी कर रहे हैं तो तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराएं।
नकली बिजनेस से लड़ने के लिए शिकायत दर्ज कराना है जरूरी
Saudi General Directorate for Public Security के द्वारा सोशल मीडिया X के एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है। कहा गया है कि हर तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक जरूरी कदम उठाने की जरूरत है। लोगों से अपील की गई है कि उन्हें नकली हज कंपनियां की शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
शिकायत दर्ज कराने के लिए उन्हें मक्का, रियाद और पूर्वी इलाकों में में 911 और बाकी इकालों में 999 पर संपर्क करना चाहिए। अक्सर कई लोग नकली हाई अभियान और वेबसाइट के चंगुल में फंस कर अपना कीमती समय और पैसे गवां रहे हैं। हज मंत्रालय ने साफ-साफ कहा है कि जो भी तीर्थ यात्री हज करना चाहते हैं उनके पास हज परमिट होना चाहिए वरना 2 जून से मक्का के आस पास पेनाल्टी लगाई जाएगी।