सऊदी अधिकारियों के द्वारा मक्का के लिए नया अपडेट जारी किया गया है। इस अपडेट में इस बात की जानकारी दी गई है कि मक्का में जितने भी होटल है उसमें केवल उन्हीं लोगों को रहने की अनुमति दी जाएगी जिनके पास हज परमिट या मक्का का एंट्री परमिट होगा। टूरिज्म मंत्रालय के द्वारा सभी प्रतिष्ठानों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है।
क्या कहा गया है सर्कुलर में?
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में आकर लिया है कि यह नियम चुनिंदा समय के लिए ही जारी होगा। Dhul Qadah महीने के पहली तारीख से ही यह नियम लागू हो जाएगा जो कि 29 अप्रैल है। अधिकारियों का कहना है कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया ताकि भीड़ बढ़ने के कारण तीर्थ यात्रियों को दिक्कत न हो।
जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि अगर कोई प्रतिष्ठान इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। टूरिज्म कानून के अनुसार आरोपी पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं यह भी कहा गया है कि 29 अप्रैल वह आखिरी तारीख होगी जिस दिन उमराह तीर्थ यात्री शहर से एग्जिट करेंगे।