संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह के Al Nahda इलाके में लगी आग में 5 लोगों की जान चली गई है और 6 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार यह आग रविवार सुबह में लगी थी जिसमें लोग भाग कर जान बचाने की कोशिश कर रहे थे तभी इनमें से चार लोगों की गिरकर मृत्यु हो गई। इन लोगों की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है।

Al Nahda इलाके में 44th floor पर लगी थी आग
बताते चलें कि यह आग Al Nahda इलाके में 44th floor पर लगी थी। आग लगने के बाद चारों तरह धुआं फैल गया और लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। Sharjah Civil Defence को इसकी जानकारी 11.30am में मिली थी। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और बिल्डिंग को खाली कराने में जुट गई।
सभी लोगों को बिल्डिंग से निकाला गया और फिर आग पर काबू पाया गया। इसके बाद अलग अलग स्टेशन से फायरफाइटिंग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को निकाल लिया गया और फिर आग पर काबू पाया गया। फायर फाइटिंग टीम ने 7pm तक आग पर काबू पा लिया था और फिर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।





