तीर्थ यात्रियों का अच्छी तरह रखा जा रहा है ख्याल
सऊदी में तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका अच्छी तरह से ख्याल रखा जा रहा है। तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए Ministry of Hajj and Umrah के द्वारा बुजुर्ग सहित डिसएबल तीर्थ यात्रियों के लिए हज सेवाओं में बढ़ोतरी की जानकारी दी है। हज मंत्रालय के Social Responsibility and Voluntary Work के जनरल डायरेक्टर Abdullah Al-Harbi के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सभी तीर्थ यात्रियों का अच्छी तरह से ख्याल रखा जाएगा।
तीर्थ यात्रियों के साथ मेडिकल टीम हमेशा मौजूद रहेगी ताकि उन्हें किसी भी तरह की इमरजेंसी में तुरंत मदद दी जा सके। तीर्थ यात्रियों की सहायता के लिए 6,500 volunteers भी हैं। बुजुर्ग सहित डिसएबल तीर्थ यात्रियों का स्पेशल ख्याल रखा जायेगा।
सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं
इस बात की जानकारी दी गई है कि इन तीर्थ यात्रियों को ट्रांसपोर्टेशन, कम्युनिकेशन सहित हेल्थ केयर की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उनके लिए sign language translation, electric wheelchairs, और Braille में Quran की कॉपी भी दी जा रही है।