जेल में बंद भारतीय नागरिक को जल्द ही मिलेगी बेल
करीब 2 दशक से सऊदी की जेल में बंद भारतीय नागरिक Abdul Rahim को Eid-al-Adha के मौके पर रिहाई मिलेगी। रियाद की Legal Assistance Committee के द्वारा यह फैसला लिया गया है जिसमें बताया गया है कि मूल रूप से Kozhikode के रहने वाले भारतीय नागरिक को क्षमादान दे दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल रहीम के हाथों एक डिसएबल बच्चे की हत्या का आरोप है।
26 वर्ष की उम्र में नौकरी की तलाश में सऊदी गया था Abdul Rahim
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 26 वर्ष की उम्र में अब्दुल रहीम नौकरी की तलाश में सऊदी गया था जहां पर ड्राइवर के तौर पर काम मिला था। ड्राईविंग के साथ वह मालिक के बेटे के लिए केयरटेकर का भी काम करता था। पता चला है कि मालिक का बेटा partially paralysed था जो कि एक स्पेशल डिवाइस से सांस लेने और खाने के लिए विवश था।
वर्ष 2006 में एक हादसे के दौरान दोनों के बीच झड़प हो गई जिस दौरान वह मेडिकल डिवाइस उस लड़के से डिस्कनेक्ट हो गया और उसकी मृत्यु हो गई। तभी से भारतीय प्रवासी जेल में बंद है। भारतीय प्रवासी को बचाने के लिए बड़े स्तर पर crowdfunding campaign चलाया गया जिसकी मदद से उसे जेल से छुड़ाने के लिए ‘blood money’ इकट्ठा की जा सके।