दम्माम से नए विमान के संचालन की घोषणा की गई
सऊदी में दम्माम से नए विमान के संचालन की घोषणा की गई है। बताते चलें कि General Authority of Civil Aviation (GACA) के द्वारा शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है कि देश के national aviation strategy के तहत यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार Saudi Arabia ने यह घोषणा की है कि Dammam और इराक के शहर Al Najaf के लिए विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा। आइए जानते हैं कि विमानों का संचालन आखिर कब से शुरू होने वाला है।
कब से शुरू किया दोनों शहरों के बीच विमानों का संचालन?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि दोनों शहरों के बीच विमानों का संचालन 1 जून, 2024 से शुरू होने वाला है। इस विमान सेवा के संचालन के शुरू होने के बाद दोनों देशों के रिश्तों को नई मजबूती मिलेगी। यात्रियों को नई यात्रा सुविधा मिलेगी और उनका आवागमन आसान हो जाएगा।