सऊदी अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि हज तीर्थ यात्रियों के लिए 283 kilometres का नया रोड बनाया गया है। सऊदी के बाकी इलाकों को मक्का से जोड़ा गया है ताकि तीर्थ यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। Saudi Roads General Authority के द्वारा इस रोड का निर्माण कराया गया है।
तीर्थ यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं
आवागमन के दौरान हज और उमरा तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए इस रोड का निर्माण किया गया है। Jeddah में भी करीब 300-metre pedestrian crossing बनाया गया है। यह Arafat में Eastern Ring Road में स्थित है। इसमें पैदल चल रहे यात्रियों को सहूलियत होती है और वाहन का कोई डर नहीं होता है।
दुनिया भर से लाखों की संख्या में लोग हज और उमरा के लिए सऊदी में पहुंचते हैं। इस दौरान ट्रैफिक संबंधित किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए बेहतर यातायात सुविधाओं की जरूरत है। यही कारण है कि रोड का निर्माण कराया जा रहा है।