फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश किसी भी ग्राहक के लिए सुरक्षित विकल्प है। Fixed deposit (FD) एक बेहतर इन्वेस्टमेंट विकल्प है। इसमें मार्केट फ्लक्चुएशन का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। ऐसे में अगर आप एक सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प है। इसमें ग्राहक 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर के लिए अपने रकम निवेश कर सकते हैं।
SBI की Amrit Vrishti स्कीम में कर सकते हैं निवेश
बताते चलें कि बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार SBI की Amrit Vrishti स्कीम में ग्राहक अपना रकम 444 दिन के लिए जमा कर सकते हैं। इस स्कीम को 15 जुलाई 2024 को लॉन्च किया गया था। वहीं SBI Amrit Kalash scheme में ग्राहक अपना रकम 400 दिनों के लिए निवेश कर सकते हैं।
SBI Amrit Kalash स्कीम में जनरल ग्राहकों को 7.10 per cent per annum का ब्याज दर दिया जा रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को इसी टेन्योर पर 7.60 per cent per annum दिया जा रहा है। SBI अमृत वृष्टि स्कीम में ग्राहक अपना रकम 444 दिन के लिए जमा करते हैं। ग्राहक न्यूनतम Rs 1,000 जमा कर सकते हैं।