सऊदी में उमराह तीर्थ यात्रियों के लिए Exit की फाइनल तारीख तय कर दी गई है। Ministry of Hajj and Umrah के द्वारा उमराह तीर्थ यात्रियों के एग्जिट की आखिरी तारीख 29 अप्रैल तय की गई है यानी कि इस दिन तक तीर्थ यात्रियों को सऊदी से एग्जिट कर जाना होगा। सभी तीर्थ यात्रियों के लिए यह नियम लागू कर दिया गया है।
नियम उल्लंघन पर की जाएगी कार्यवाही
अधिकारियों के द्वारा यह साफ साफ कहा गया कि अगर कोई उमराह तीर्थ यात्री ताकि कोई आखिरी तारीख के बाद भी एग्जिट नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उसे जेल की सजा हो सकती है। जेल की सजा के साथ उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। आरोपी को डिपोर्ट भी किया जा सकता है।
दरअसल यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि हज सीजन की तैयारियां की जा सकीं। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि तीर्थ यात्री सऊदी में तीर्थ वीजा पर जाते हैं लेकिन वीजा की वैलिडिटी समाप्त होने के बाद भी ओवरस्टे कर लेते हैं। ऐसा करने से देश का नुकसान होता है।