तीर्थ यात्रियों के लिए जारी किया गया अपडेट
सऊदी में तीर्थ यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए अपडेट जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि उनके पास NUSUK कार्ड होना ही चाहिए। अधिकारियों ने साफ-साफ कहा है कि अगर किसी व्यक्ति के पास यह कार्ड नहीं होगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कार्ड न होने की स्थिति में चुकाना होगा भारी जुर्माना
बताते चलें कि देश के Ministry of Religious Affairs के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर किसी तीर्थ यात्री के पास NUSUK cards नहीं होगा तो उसपर SR10,000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा। गलती दोहराने पर आरोपी पर SR100,000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा। Nusuk ID card के बिना सऊदी के कई इलाकों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
देश निकाला की भी दी जाएगी सजा
इस बात की भी जानकारी दी गई है कि गलती करने की स्थिति में प्रवासी को देश निकाला की भी सजा दी जाएगी। यह भी जानना जरूरी है कि किसी भी नागरिक, प्रवासी या विजिटर को 2 जून से लेकर 20 जून तक मक्का में बिना परमिट के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।