बैंक ने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में किया बदलाव
Indian Bank ने अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज करें 3 जून 2024 से लागू हो गई हैं। बैंक ने FD interest rate को 80 basis points (bps) से बढ़ाया है। जनरल ग्राहकों को बैंक 1 से लेकर 2 साल से काम के टेन्योर पर अब 6.30 से बढ़ाकर 7.10 percent का ब्याज दर प्रदान करेगा। बैंक जनरल ग्राहकों को 2.80 per cent से लेकर 7.25% तक का ब्याज दर दे रहा है। इसके साथ ही बैंक के द्वारा कई स्पेशल एफडी स्कीम के जरिए भी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट का लाभ दिया जा रहा है।
Indian Bank के स्पेशल फिक्स डिपॉजिट कुछ इस प्रकार हैं
Ind Super 400 Days में बैंक जनरल ग्राहकों को 7.25% ब्याज दर, सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज दर और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.00% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। इस स्कीम में ग्राहक 10 हज़ार रुपए से लेकर 2 करोड़ से कम तक की रकम पर निवेश कर सकता है।
वहीं Ind Super 300 Days में ग्राहक 5 हज़ार रुपए से लेकर 2 करोड़ से कम में निवेश कर सकता है। जिसमें जनरल पब्लिक को 7.05% ब्याज दर, सीनियर सिटीजन को 7.55% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80% ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है।