सोच समझकर करें ज्वैलरी की खरीददारी
सोना खरीदने के शौकीन लोगों को जरा सोच समझकर खरीददारी करनी चाहिए। हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें सोना बेचने का झांसा देकर कई लोगों के साथ ठगी की गई है। सस्ते में सोना बेचने का लालच देकर उनके साथ ठगी की गई है। इस मामले में हरियाणा के अंबाला सदर के राम कृष्ण कॉलोनी निवासी वीरेंद्र ने इस मामले में केस दर्ज कराया है।
4.50 लाख रुपये का किया गया है ठगी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि पीड़ित के साथ 4.50 लाख रुपये की ठगी की गई है। पीड़ित ने बताया है कि सस्ते में सोना बेचने के बहाने झांसा देकर मुरादाबाद बुलाया गया था। पीड़ित ने बताया कि एक पूजा नामक महिला ने उसे कॉल किया था और उसका आधार कार्ड भी व्हाट्सएप पर मंगवा लिया था।
पूछताछ के दौरान आरोपियों के द्वारा बताया गया कि वह लोगों को इसी तरह कॉल किया करते थे और उन्हें सस्ता सोने का लालच देते थे। आरोपियों के पास नौ आधार कार्ड व दो मोबाइल दिया गया है। पति पत्नी मिलकर लोगों के साथ ठगी करते थे।