SpiceJet के द्वारा की गई है घोषणा
सोमवार को SpiceJet के द्वारा नए विमान की घोषणा की गई है जिसमें कहा गया है कि दिल्ली और Phuket के लिए 31 मई 2024 से विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा। यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों के लिए आवागमन आसान हो जाएगा। विमान दिल्ली से 9:00 AM में प्रस्थान करेगी और Phuket में 3:15 PM में लैंड करेगी।
बताते चलें कि Phuket से रिटर्निंग फ्लाईट 4:15 PM से होगी और दिल्ली में 7:20 PM पहुंचेगी। इस बात की जानकारी दी गई है कि एयरलाइन यात्रियों को नई सेवाएं प्रदान की जाएंगी। यात्रियों को अफोर्डेबल सेवा प्रदान की जाएंगी।
दैनिक नॉन स्टॉप फ्लाईट की दी जाएगी सेवा
बताया गया है कि दैनिक नॉन स्टॉप फ्लाईट की सेवा प्रदान की जाएगी। वहीं एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि कोलकाता और दिल्ली से Bangkok के लिए ऑपरेशन जल्द ही शुरू किया जाएगा। यात्री आसानी से SpiceJet की वेसबाइट और ट्रैवल एजेंट के जरिए टिकट की बुकिंग की जा सकती है।