जुलाई का महीना कई वित्तीय बदलावों के साथ रहने वाला है। इसी महीने केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण बजट को पेश किया जाएगा। ऐसे में वित्तीय से जुड़े नियमों में भी बदलाव होने की उम्मीद है।

Mutual Fund and Demat Account

बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने कहा है कि वो म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो और डीमैट अकाउंट्स को नामांकन जमा न करने पर फ्रीज नहीं करेगा। इससे पहले सेबी ने कहा था कि सभी म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो और डीमैट खाताधारकों के लिए नॉमिनेशन फाइल करना जरूरी है। अब इसे ऑप्शनल कर दिया गया है, यानी आपके मर्जी पर निर्भर करता है कि आप नामांकन जोड़ना चाहते हैं या नहीं।

Yes Bank Credit Card

Yes Bank के क्रेडिट कार्ड से संबंधित बदलाव हुए हैं। होल्डर्स को 1 तिमाही में 35 हजार रुपये से अधिक खर्च करने पर कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस मिलेगा। हर तीसरे महीने में किए गए खर्च का कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस अगली तिमाही में मिलेगा।

Axis Credit Cards from Citibank

जुलाई में सिटी क्रेडिट कार्ड का एक्सिस बैंक में माइग्रेशन हो जाएगा। ये बदलाव 15 जुलाई 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। माइग्रेशन प्रोसेस के पूरे हो जाने के बाद कार्ड का नंबर, पिन और एक्सपाइरी डेट, सीवीवी आदि पहले वाली ही रहेंगे।

Paytm Payments Bank

पेटीएम पेमेंट बैंक जुलाई में अपने इनएक्टिव वॉलेट को बंद कर देगा। बैंक की ओर से 20 जुलाई तक ऐसे वॉलेट बंद कर दिए जाएंगे जिनका पिछले 1 साल या उससे ज्यादा समय से उपयोग नहीं हुआ है। वॉलेट बंद करने से पहले यूजर्स को नोटिफिकेशन भी भेजा जाएगा।

Income Tax Returns Filing Deadline

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए जुलाई आखिरी महीना है। आयकर विभाग ने 2023-24 वित्त वर्ष की लास्ट डेट 31 जुलाई 2024 तय की है। वेबसाइट में ग्लिच के मामले हो सकते हैं और हड़बड़ी में आपका टैक्स फाइलिंग काम या तो गलत हो सकता है या फिर छूट भी सकता है।

Modi 3.0 Budget 2024-2025

जुलाई में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यूनियन बजट (Union Budget 2024-25) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा पेश किया जाएगा। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट 22 जुलाई 2024 को पेश होगा। निर्मला सीतारमण द्वारा ये सातवां बजट होगा।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।