सैलरी के साथ मिले करोड़ों रुपए
अगर आपके बैंक अकाउंट में सैलरी के साथ साथ करोड़ों रुपए जमा हो जाए तो कितनी खुशी की बात होगी। इस बात की कल्पना ही कितनी रोमांचकारी है। लेकिन ऐसा वास्तव में लोगों के साथ हो चुका है। पाकिस्तान के कराची से इस बात की जानकारी मिली है। पुलिसथाने में आमिर गोपांग नामक जांच अधिकारी के साथ यह सच में हुआ है। हालांकि, उनकी यह खुशी ज्यादा देर तक न टिकी लेकिन फिर भी उनके खाते में इतने रकम आए जरूर दें।
सैलरी के साथ 10 करोड़ रुपए जमा हुए खाते में
बताते चलें कि उनके बैंक खाते में सैलरी के साथ 10 करोड़ रुपए भी जमा हो गए और वह चुटकी में करोड़ पति बन गए। उन्होंने बताया कि उनके खाते में कुछ हजार रुपए से अधिक रुपए कभी नहीं रहे थे लेकिन अचानक इतने रुपए का आ जाना चौकाने वाली बात थी। उन्होंने बताया कि इतनी रकम उन्होंने कभी नहीं देखी है।
पुलिसवालों के अकाउंट में भी 5-5 करोड़ रुपए जमा हुए, लेकिन नहीं कर सकते इस्तेमाल
गोपांग के अलावा कुछ और पुलिसवालों के अकाउंट में भी 5-5 करोड़ रुपए जमा हुए हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश अकाउंट में इतने रुपए होने के बावजूद भी वह इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। बैंक अधिकारियों ने उनके अकाउंट और एटीएम को ब्लॉक कर दिया है। इस मामले की जांच की जा रही है कि इतनी रकम आखिर उनके अकाउंट में आया कहा से।