सभी वाहन चालकों के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी है कई बार ऐसा देखा जाता है कि वाहन चालकों के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है जिसके बाद हादसे की संभावना पड़ जाती है और गंभीर हादसे देखने को मिलते हैं। Fujairah Police के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस साल की शुरुआत से लेकर अक्टूबर के अंत तक करीब 9901 यातायात एक्सीडेंट की सूचना मिली है।
10 लोगों की गई है जान
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि इन हाथों के दौरान करीब 169 लोग घायल हुए हैं और 10 लोगों की जान भी गई है। मंगलवार को Fujairah Police General Command के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि पुलिस के द्वारा एक पहल की शुरुवात की गई है। ‘Safe Driving in Changing Weather Conditions’. नामक इस पहल की मदद से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
लोगों को यह जानना जरूरी है कि उनके लिए यातायात नियमों का पालन कितना आवश्यक है। अगर वह इन यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके लिए बड़ी मुसीबत हो सकती है। सड़क पर सुरक्षा के लिए नियमों का पालन आवश्यक है।