आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों को अलग-अलग स्थान पर भ्रमण करने का मौका मिलता है। अगर आप भी नए साल के मौके पर कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतर ऑप्शन है। इस बार आईआरसीटीसी के द्वारा RANGILA RAJASTHAN (NLA93) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है।
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 8 दिन और 7 रातों का होगा। इस दौरान यात्रियों को राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में घुमाया जाएगा। इसकी शुरुआत लखनऊ से होने वाली है। पहला पैकेज 19 दिसंबर से शुरू होने वाला है और दूसरा पैकेज 3 जनवरी से शुरू किया जाएगा।
किन स्थानों पर कराया जाएगा भ्रमण?
यात्रियों को Jaipur, Pushkar, Bikaner, Jaisalmer और Jodhpur में घुमाया फिराया जायेगा। किराए की बात करें तो यात्रियों को यात्रा के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 63000 रुपये के टिकट का भुगतान करना होगा। डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 48600 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 63000 रुपये का भुगतान करना होगा। यात्रियों को फ्लाइट से यात्रा कराई जाएगी और 3 स्टार होटल में ठहराया जाएगा।
https://x.com/IRCTCofficial/status/1863827869312716979?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1863827869312716979%7Ctwgr%5E6240c0283f1773aabed87f1596919b4b5bf3cb25%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-19278294281673547757.ampproject.net%2F2410292120000%2Fframe.html