अवैध तरीके से ओमान में प्रवेश की कोशिश
रॉयल ओमान पुलिस ने दस घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सभी अवैध तरीके से ओमान में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे।
दस घुसपैठियों को अवैध रूप से ओमान में प्रवेश की कोशिश के जुर्म में गिरफ्तार किया गया
South और North Al Batinah में Coast Guard Police Command ने दस घुसपैठियों को अवैध रूप से ओमान में प्रवेश की कोशिश के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
इस मामले में ओमान के प्राधिकरण से इन प्रवासियों के राष्ट्र के बारे में जानकारी अभी बाहर नहीं की गई है और इन गिरफ्तारियां से संबंधित और सूचना आनी बाकी है.