अगर आपको अपने पैसे पर बढ़िया रिटर्न चाहिए तो उसे कमाने सेविंग अकाउंट से निकालकर किसी न किसी इन्वेस्टमेंट या फिक्स्ड डिपॉजिट में आप रुख़ करते हैं. मौजूदा समय में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बढ़ाए गए रेपो रेट के बाद जहां सरकारी बैंक 7.5% तक का ब्याज दे रहे हैं वही प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.5% तक का ब्याज दे रहे हैं हालांकि 9% तक मिलने वाला ब्याज केवल वरिष्ठ नागरिकों तक के लिए ही सीमित है.
आप ले सकते हैं 10% से ऊपर का ब्याज.
अगर आपको फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज चाहिए और साथ में पैसे की सुरक्षा भी तो ऐसी स्थिति में आप Public issues खरीद सकते हैं. आज के इस लेख में हम लोग Indiabulls Housing Finance Limited के Public issues के बारे में जानेंगे.
कंपनी ने दोबारा से अपने कॉरपोरेट बॉन्ड जारी किए हैं और उस पर 9.8% का ब्याज तय किया है साथ ही साथ अभी 0.25% का और अतिरिक्त ब्याज देने का ऐलान किया है. जिसके तहत निवेशकों को 10% से ऊपर का ब्याज मिल जाएगा.
इस बांड के बारे में जानते हैं मुख्य बातें.
कम से कम ₹10000 का टिकट साइज होगा.
कोई TDS नहीं काटा जाएगा.
24 महीने 36 महीने और 60 महीने के लिए अपना पैसा फिक्स कर सकते हैं.
ब्याज का रीपेमेंट आप हर महीने या साल भर के आधार पर ले सकते हैं.