कोरोना महामारी अपना पैर पसार रहा है
लगातार कोरोना महामारी अपना पैर पसार रहा है। जिसे देखकर साले देश अपने अपने फैसले ले रहे हैं। Ras Al Khaimah में यह फैसला लिया गया है कि अगले आदेश तक 100 फ़ीसदी ऑनलाइन ही पढ़ाई होगी।
बच्चों और शिक्षकों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह फैसला लिया गया
बता दें कि यह चौथा एमीरात है जिसने इस तरह का फैसला लिया है। बच्चों और शिक्षकों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। Ministry of Education and the Ras Al Khaimah emergency, crisis and disaster management team ने इस बात की जानकारी रविवार 14 फरवरी को दी।