निजी और सरकारी स्कूलों में 100 per cent distance learning का आदेश दिया गया
शारजाह में 28 फरवरी तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 100 per cent distance learning का आदेश दिया गया है। गुरुवार को The Sharjah Private Education Authority (SPEA) ने इस बात की पुष्टि की। यह फैसला बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए लिया गया है।
सभी से वैक्सीन लेना आवश्यक
साथ ही सभी शिक्षकों और छात्रों का ध्यान रखना काफी आवश्यक है। सभी को नियमों को पालन करने की अपील की गई है और हर दो सप्ताह पर पीसीआर कोरोना टेस्ट कराना आवश्यक है। इस दौरान सभी से वैक्सीन लेना आवश्यक है।