कुवैत की सरकार ने कुवैत के स्पॉन्सर को एक नई सुविधा देने का विचार करना शुरू कर दिया जिसके जरिए अगर वह घरेलू कामगारों को बाहर से बुलाते हैं तो उन्हें अब दो इंस्टॉलमेंट में सरकार के पास रकम जमा करना होगा.
पहला इंस्टॉलमेंट में आने जाने का फ्लाइट के टिकट का पैसा होगा.
दूसरा इंस्टॉलमेंट में क्वारंटाइन के लिए लगने वाले सारे खर्चे जैसे कि अकोमोडेशन खाना ट्रांसपोर्टेशन और पीसीआर टेस्ट के पैसे होंगे.
सूत्रों के अनुसार 10 दिसंबर से घरेलू कामगारों के लिए फ्लाइट की सुविधाएं शुरू कर दी जाएंगी ताकि वह आकर कुवैत में कार्य शुरू कर सकेंगे.
अगर टिकट के किरायों की बात करें तो.
- 110 कुवैती दिनार भारतीय लोगों के लिए हैं.
- 200 कुवैती दिनार फिलीपींस से आने वाले लोगों के लिए है.
- 145 कुवैती दिनार श्रीलंका नेपाल और बांग्लादेश से आने वाले लोगों के लिए.
एक अनुमान के अनुसार लगभग 82000 घरेलू कामगार कुवैत लौटेंगे और दोबारा से कुवैत में अपनी नौकरियां शुरू करेंगे.GulfHindi.com