12 जून को लंदन के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान अहमदाबाद में दुर्घटना ग्रस्त हो गया था। इस हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। इस हादसे के बाद एयर इंडिया पायलटों की बीमारी की छुट्टी लेने की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। 16 जून को ही एयर इंडिया के 112 पायलटों ने बीमारी की छुट्टी ले ली।
केंद्रीय नागरिक विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने लोकसभा में सांसद गोविंद मकथप्पा करजोल द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में जानकारी देते हुए बताया कि उस दिन 51 कमांडरों और 61 फ्लाइट ऑफिसर्स ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था। निचले सदन के एक सदस्य ने यह जानने की कोशिश की थी कि क्या एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद बड़े पैमाने पर चालक दल के सदस्यों द्वारा अस्वस्थ होने की सूचना दी जा रही थी।
डीजीसीए की ओर से जारी किया गया था मेडिकल सर्कुलर
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने फरवरी 2023 में एक मेडिकल सर्कुलर जारी किया था। इस मेडिकल सर्कुलर में एयरलाइंस को फ्लाइट क्रू/एटीसीओज (एयर ट्रैफिक कंट्रोलर-ATCOs) के लिए एक अलग ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाने की सलाह दी गई थी। इस प्रोग्राम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के बुरे प्रभावों की पहचान करना और उनसे निपटना था। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर वे लोग होते हैं, जो हवाई जहाजों को रास्ता बताते हैं।
उ्न्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मानसिक स्वास्थ्य निगरानी के संबंध में, संगठनों (अनुसूचित और गैर-अनुसूचित ऑपरेटरों, उड़ान प्रशिक्षण संगठनों और भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण) को अपने कर्मचारियों के लिए एक सहायता कार्यक्रम शुरू करने की भी सलाह दी गई।
डीजीसीए ने एयर इंडिया को भेज दिया नोटिस
एयर इंडिया ने बुधवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशक से चालक दल की थकान और प्रशिक्षण के प्रबंधन से संबंधित सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के लिए चार कारण बताओ नोटिस प्राप्त होने की पुष्टि की। आपको बता दें कि यह नोटिस बीते 12 महीनों में एयरलाइन द्वारा स्वैच्छिक खुलासे के बाद जारी किए गए हैं और केबिन क्रू के लिए आराम अवधि सुनिश्चित करने, प्रशिक्षण मानदंडों और परिचालन प्रक्रियाओं के उल्लंघन से संबंधित हैं। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम इन नोटिसों के सारे जवाब देंगे।




