प्रवासियों के खिलाफ की जा रही है जांच
BAHRAIN में अवैध तरीके से काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ जांच की जा रही है जिस दौरान 1,159 inspection campaigns किया गया है। बताया गया है कि Labour Market Regulatory Authority (LMRA) के द्वारा यह सारे जांच अभियान किया गया है। यह सारा अभियान एक सप्ताह के अंदर किया गया है।
एक सप्ताह के अंदर किया गया यह जांच
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह सारे जांच अभियान 14 जनवरी से लेकर 20 जनवरी 2024 के बीच किया गया है। इस दौरान 184 अवैध कामगार और 207 violators को डिपोर्ट किया गया है।
Labour Market Regulatory Authority and the Residency Laws के द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उल्लंघन करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। यह सूचना दी गई है कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो तुरंत इसकी जानकारी अधिकारियों को दें। शिकायत के लिए मंत्रालय की website www.lmra.gov.bh या 17506055 पर कॉल कर सकते हैं।