इंडिगो एयरलाइंस की विमान का इंजन हुआ फेल
सोमवार शाम को 160 यात्रियों को लेकर यात्रा कर रहे यात्रियों का विमान फेल हो जाने के कारण यात्रियों की सांसे अटक गई थी। IndiGo एयरलाइन की फ्लाईट 6E-784 का इंजन फेल हुआ था जो कि जयपुर से कोलकाता जा रही थी। फ्लाईट ने सोमवार को शाम 6:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए प्रस्थान किया था। शुरुवात में किसी तरह की परेशानी नहीं थी।
लेकिन फिर थोड़ी देर के बाद जब विमान 17 हजार फीट की ऊंचाई पर था तभी इंजन फेल हो गया था। इसके बाद यात्री खौफ में आ गए थे। लेकिन पायलट ने सूझबूझ दिखाई और तुरंत विमान को जयपुर के लिए वापस मोड़ लिया।
जयपुर एयरपोर्ट पर कराई गई सुरक्षित लैंडिंग
पायलट ने विमान की लैंडिंग जयपुर एयरपोर्ट पर कराई। सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। फिर उनके लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई।